शादी के आठवें दिन ही कर दी विवाहिता की हत्या, पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

शादी के आठवें दिन ही कर दी विवाहिता की हत्या, पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गला दबाकर की हत्या 

साउंड सिस्टम की धमक में दब गई चीख

बदायूं। अलापुर कस्बे के वार्ड एक में पति ने शादी के आठवें दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवाहिता और उसका पति रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई बहन लगते थे। घटना के बाद पति व ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए। शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास ने बेटी नीरज (19) की शादी 22 जनवरी को अलापुर कस्बे के वार्ड एक निवासी सगे बहनोई यादराम के बेटे पुष्पेंद्र के साथ की थी। उसका कहना है कि पुष्पेंद्र और नीरज के बीच प्रेम संबंध थे। इस वजह से उन्होंने दोनों की शादी कर दी थी, लेकिन शादी से बहनोई यादराम के अलावा उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे।

उन्होंने बेटी को दान दहेज में घरेलू सारा सामान दिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी को ताने देने शुरू कर दिए थे। वे लोग एक बाइक, अंगूठी और सोने की चेन की मांग कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही मांग पूरी करने की हामी भर दी थी। रामनिवास ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे बेटी नीरज ने पुष्पेंद्र के मोबाइल से उन्हें कॉल कर बताया कि कि ससुराल पक्ष के सभी लोग एक कमरे में बंद होकर कुछ बातें कर रहे हैं। इसके बाद उसने कॉल काट दी।

बृहस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि नीरज की मौत हो गई। बेटी की अचानक मौत की खबर सुनकर जब वह उसकी ससुराल पहुंचे तो सभी लोग फरार थे। घर पर  उनकी बहन कांति देवी ही मिली। बेटी के शव की हालत देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दातागंज सीओ केके तिवारी व इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति पुष्पेंद्र, ससुर यादराम, सास कांति, जेठ रवि, ननद अंजू, चचिया ससुर लालाराम और दिनेश के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में पुष्पेंद्र के पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार रात करीब दस बजे के बाद काफी देर तक पुष्पेंद्र के घर में साउंड सिस्टम तेज आवाज के साथ बजता रहा था। इसके चलते घर में किसके साथ क्या हुआ है। यह किसी को भनक नहीं लग सकी। सुबह जब घर में चीख पुकार हुई तो लोगों को नीरज की मौत होने की जानकारी हुई है। आरोपी पुष्पेंद्र ने नीरज की हत्या करने के लिए तेज आवाज में साउंड सिस्टम चला रखा था। जिससे उसकी चीख किसी को सुनाई न दे।

पोस्टमॉर्टम हाउस आए नीरज के पिता रामनिवास ने बताया कि उनकी बेटी और  पुष्पेंद्र के बीच प्रेम संबंध की बात दोनों ही परिवार के लोगों को पता थीं। पुष्पेंद्र घर पर भी आता जाता रहता था। 15 जनवरी को रामनिवास की मां का निधन हो गया था।

इसी बीच पुष्पेंद्र ने घर आकर उनसे कहा कि उसकी और नीरज की जल्दी शादी करा दो, वरना समाज में नीरज के गर्भवती होने की बात सामने आ जाएगी। इसके चलते रामनिवास ने मां के निधन होने के गमगीन माहौल के बावजूद बेटी की शादी नीरज के साथ कर दी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि शादी के आठवें दिन ही उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button