व्यापार

Reliance को अब तक का सबसे ज्यादा लाभ, उम्मीद से बेहतर रहे अंतिम तिमाही के नतीजे

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपना का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि कंपनी का ये अभी तक का सबसे ज्यादा तिमाही लाभ है।

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये था कंपनी का शुद्ध लाभ

रिलायंस ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों के साथ शेयर की। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी भारी बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही में परिचालन राजस्व (Operating Revenue) भी एक साल पहले के 2,12,945 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,17,164 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 में कुल शुद्ध लाभ (Net Profit) 66,702 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व लगभग 9 लाख करोड़ रुपये रहा।

69,288 करोड़ रुपये रही रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आय

इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA भी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का EBITDA 3193 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 38,440 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 35,247 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आय 69,288 करोड़ रुपये रही। ऑयल और गैस के बिजनेस से कंपनी ने 4474 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया।

रिलायंस के ARPU में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

बताते चलें कि वित्त वर्ष 2022-23, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए शानदार रहा। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे अनुमान से भी काफी शानदार रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस साल उनका ARPU (Average Revenue Per User) भी पिछले साल के 178.2 रुपये से बढ़कर 178.8 रुपये दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights