सेक्टर 82 में नवनिर्मित सिटी बस टर्मिनल के संबंध में बैठक की व मीटिंग के उपरांत उपरोक्त सिटी बस टर्मिनल का निरीक्षण
आज, मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने प्राधिकरण के नौएडा ट्रैफिक सेल (NTC) विभाग की सेक्टर 82 में नवनिर्मित सिटी बस टर्मिनल के संबंध में बैठक की व मीटिंग के उपरांत उपरोक्त सिटी बस टर्मिनल का निरीक्षण भी किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:-
• सिटी बस टर्मिनल में निर्मित विभिन्न तलों का अधिकतम उपयोग न होने पर महोदय ने आपत्ति जाहिर की|
• सिटी बस टर्मिनल पर अंतर-जनपदीय व अंतर-राजीय बसों की संख्या बढ़ाने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिससे आमजन को आवागमन हेतु दूर दराज के बस ट्रमिनल्स पर न जाना पड़े|
•इस दौरान, सिटी बस टर्मिनल में कॉमर्शियल व ऑफिस स्पेस वाली जगहों के उपयोग हेतु वाणिज्यिक व संस्थागत विभागों को आवंटन योजना शीघ्र प्रकाशन करने के निर्देश दिये| संस्थागत, औद्योगिक व वाणिज्यिक विभाग के संबंधित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर खाली पड़े स्पेसेस के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें|
• सिटी बस टर्मिनल पर फुट फॉल बढ़ाने हेतु आवश्यक उपाय जैसे फूड फेस्टिवल, सिटी ऑफिस अपै्रल थीम पर विभिन्न इक्जिबिशन आयोजित करने के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए|