ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
सेक्टर बीटा 1 में ड्रेन मैनहॉल के ऊपर बिजली की केबिल एवं पैनल होने के संबंध में
महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि सेक्टर बीटा 1 में अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल पार्क के सामने वन विभाग पार्क के साथ में ड्रेन चेंबर के ऊपर केबिल एवं पैनल आया हुआ है यहां सार्ट सर्किट भी हो रहा था, एवं सी 372 के सामने बिजली घर है वहां भी लगभग 10-12 केबिल बिल्कुल ओपेन है कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है दुर्घटना घटने से पहले इसको संज्ञान में लेकर इन केबिल को हटवाने का कष्ट करें ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो ।