कोचिंग देने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर। पनकी में क्रिकेट कोच ने कोचिंग देने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गंगागंज भाग-4 निवासी नीरज वर्मा इलाके की किशोरी को अरमापुर के ग्राउंड में क्रिकेट सिखाते थे। इसी दौरान बहाने से नीरज किशोरी को अपनी कॉलोनी ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करते थे।
घरवालों को न बताने की धमकी देते हुए नीरज किशोरी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते थे। बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। दो महीने से लगातार शोषण और धमकियां झेलने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने पनकी थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।