नशीला पदार्थ पिला कर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
हमीरपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें जालौन जनपद निवासी युवक पर उसकी बेटी को नशीला पदार्थ पिला दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने बताया कि बीते 17 फरवरी को वह अपने एक परिचित की बेटी की शादी में अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ गई थी।
यहां रात दस बजे जालौन जनपद के कदौरा थानांतर्गत गांव निवासी युवक ने बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बेहोश होने पर वह उसे उठाकर खेतों में ले गया और रात में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। रात में वह बेटी की खोजबीन करती रही। अगली सुबह 5:30 बजे वह घर आ गई।
पूछने पर कुछ नहीं बता पाई और डरी सहमी रहने लगी। 24 फरवरी को पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। 28 फरवरी को वह सदर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। सीओ राजेश कमल का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। जानकारी कर मामले की जांच की जाएगी।