अपराध

रनसाली रेंज की टीम ने पिकअप से 7 गिल्टे सागौन के किए बरामद 

हल्द्वानी(आरएनएस)। खटीमा क्षेत्र में रनसाली रेंज की टीम ने एक पिकअप से 7 गिल्टे सागौन के बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के रेंजर महेन्द्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में टीम ने रविवार को खटीमा स्थित यामिन की आरामशीन में छापेमारी की। रतनपुर खटीमा निवासी किशन सिंह को एक पिकअप में 7 सागौन के गिल्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया। किशन सिंह के बयान के आधार पर दो सागौन के पेड़ काटने के आरोपी नानकमत्ता निवासी सुखदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की।

जिसके बाद मामले में कुलवंत सिंह, सूरज सिंह, गुरुचरन सिंह, जीता सिंह सभी निवासी ग्राम ध्यानपुर नानकमत्ता निवासी पर भी मुकदमा दर्ज किया है। रेंजर रैकुनी ने आरामशीन पर अनियमितता मिलने पर उसके खिलाफ जांच को डीएफओ को लिखा है। टीम में वन दरोगा, वाईएस रावत, आरएस रावत, एनके पांडे, वन आरक्षी अरविंदर सिंह, नितेश चौहान, भाष्कर जोशी, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights