नोएडा में रेव पार्टी में सांपों काम विष तस्करी करने के मुख्य आरोपी राहुल यादव को मिली जमानत
नोएडा। रेव पार्टी में विष तस्करी के मामले में गिरफ्तार पांच सपेरों में से मुख्य आरोपित राहुल यादव को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित को बीते शनिवार को ही जमानत मिली है। वहीं अन्य आरोपितों को अभी जमानत नहीं मिली है।
सांपों के विष की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने राहुल और पांच संपेरों के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मामले को सेक्टर-49 कोतवाली से सेक्टर-20 कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया गया था।
वहीं कोतवाली प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने घटना के दो दिन बाद लाइन हाजिर कर दिया था। आरोपित राहुल यादव को इस पूरे प्रकरण का सरगना बताया गया था। पुलिस ने दो बार आरोपित को रिमांड पर लिया था। राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद से दो कोबरा बरामद किए थे।
एल्विश यादव के खिलाफ हुआ था केस दर्ज
वहीं मामले में एक रजिस्टर भी बरामद किया था, जिसमें पार्टी को लेकर कई अहम जानकारी मिली थी। मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की संलिप्तता की बात भी सामने आई थी। केस में यूटयूबर को नामजद किया गया था। नोटिस देने के बाद एल्विश से नोएडा पुलिस एक बार पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन पूछताछ के बाद पहले वह अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुंबई चला गया था।
सिंगर फाजिलपुरिया का भी आया था नाम सामने
केस में गायक फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था। जमानत के लिए राहुल पक्ष की ओर से कुछ समय पहले समक्ष न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी। माना जा रहा है कि पिछले दिनों नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने गुरुग्राम स्थित उसके घर पर नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। वहीं गायक को पूछताछ को लेकर मंथन चल रहा है।