भारतीय (Indian) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अश्विन आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले केवल 8वें गेंदबाज और दूसरे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, जहां उन्होंने 3 विकेट चटकाए.
इस मैच से पहले अश्विन के नाम 149 विकेट थे और उन्हें यह कीर्तिमान हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. अश्विन 150 विकेट तक पहुंचने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने. इस मामले में अश्विन अपने पूर्व साथी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ शामिल हुए, जिनके पास आईपीएल में ठीक 150 विकेट हैं.
रवि अश्विन अब तक 175 मुकाबलों में 152 विकेट हासिल कर चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं.
अगर इस लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की बात करें तो इस मामले में ड्वेन ब्रावो शीर्ष पर हैं. उन्होंने 159 मैचों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं.