क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की ने स्वतंत्र और निडर सोच के विचार को बढ़ावा देने के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल नेशनल यूथ का आयोजन किया - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तराखंडराज्य

क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की ने स्वतंत्र और निडर सोच के विचार को बढ़ावा देने के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल नेशनल यूथ का आयोजन किया

क्वांटम स्कूल ऑफ लॉ, क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की ने स्वतंत्र और निडर सोच के विचार को बढ़ावा देने के इरादे से 29-30 अप्रैल, 2022 को अपने श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल नेशनल यूथ का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जहां भावी भावी नेता भारत सरकार ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जैसे: वैवाहिक बलात्कार के विशेष संदर्भ में बलात्कार कानूनों में सुधार और मौजूदा बलात्कार कानूनों की लिंग तटस्थता और भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अवधारणा के साथ देशद्रोह, यूएपीए और एनएसए जैसे कानूनों पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्हें वर्तमान मुद्दों के बारे में उचित अंतर्दृष्टि।आज स्कूल ऑफ़ लॉ ने युथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। भारत के सम्रधानिक गतिविधि और संसद के कार्य प्राणाली को समझने के लिए छात्रों की समझ को बराने के लिए इस इवेन्ट का आयोजन किया गया। युथ पार्लियामेंट में छात्रों ने एक सांकेतिक रूप से पार्लियामेंट की वेवास्ता की और उसमें पक्छ और विपक्ष दोनों दलों के लोगो को सुनाकक्षीत किया गया और उसमें विविन – विविन मिस्रो पर चर्चा की गई इस तरह के चर्चाओं मैं छात्रों को गजब का आत्मविश्वास पैदा हुआ और सबसे महत्वपुण बात है की इस संसद और सरकार की गतिविधियों , सरकार की कामकाज , सरकार की सरियाप्रणाली और सरकार के अधिकार को समझने का बहुत सुनेरा मौका मिला इसमें जहाँ एक ओर विपक्छी दल विविन तरह के आरोप लगा रहा था वही सकता रूप पार्टी विविन आरोप का बड़े ही सफाई और तरखयात्मिक रूप से इसका जवाब दे रहा था छात्रों की जवाब देने की शैली को देखकर लग रहा था इस युथ पार्लियामेंट के लिए गजब का उत्साह है इस अवसर पर विषविधायाल के कुलादीपति श्री अजय गोयल उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों के इस प्रयास की काफी सराणा की इस कार्यक्रम को आयोजन करने में क्वांटम स्कूल ऑफ़ बुसिनेस्स के निदेशक बी.स यादव ने भी काफी बार चार के हिंसा लिया और तैयारियों के हर पहलू को काफी गंभीरता से जांचा और दिशा निर्दे भी दिया इस अवसर पर क्वांटम स्कूल ऑफ़ लॉ के शिक्षक, कोर्डिनेटर के अलावा कई अन्य देपार्टम, विवागो से भी लोग उपस्थित थे इस युथ पार्लियामेंट के गतिविधियों को गंभीरता से देखा काफी कुछ सहित हुए और कई नई जानकारिया भी प्राप्त की इसमें प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें की 30 लोगो ने पार्टिसिपेट किया था जिसमे भाग लेने के लिए आंध्र विश्वविद्यालय, वेलतेच विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय से भी लोगो ने भाग लिया था फर्स्ट प्राइज आने वाले को 5000 रूपए  , सेकंड प्राइज को 3000 रूपए  और थर्ड प्राइज 2000 की राशि प्रदान की गई इस तरह के अयोजन निश्चित रूप से होने चहिये जहाँ छात्रों में सांसदी कार्य प्रणाली सरकार की कार्य प्रणाली , सर्कार के काम करने के तरीके को समझने का मोका मिलता है वही छात्रों में संविधान के प्रतिक, राष्ट्र के प्रतिक और सरकार के प्रतिक रुची भी विक्षित होती है क्योंकी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है की एक चुनी हुई सरकार की प्रक्रिया किया होती है संसद कैसे काम करता है ,कानून कैसे बनते है , स्टैंडिंग कम्युनिटी कैसे काम करती है पक्छ और विपक्छ दल किया होते है एक दूसरे पे किस तरह से आरोप लगाते है इस तरह के गतिविधियों से अनजान रहते है लेकिन इस आयोजन ने छात्रों को बेहतरीन मौका दिया जिस्से की उसे समझ सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button