गौतमबुद्ध नगर में चलाया गया टीकाकरण का महाअभियान वैकसीनेशन केंद्रों पर उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज 07 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड वैकसीनेशन के “बूस्टर डोज” विशेष महाअभियान के अंतर्गत पूरे जनपद गौतमबुद्ध नगर के टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों को जागरुक करने के लिए अलग अलग केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में जेवर क्षेत्र के रामपुर बाँगर गाँव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवा रहे नागरिकों से मिलकर उनको कोरोना की बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।नागर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिनको वैक्सीन की दो डोज लग चुकीं हैं वे कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज जरुर लगवायें व अधिक से अधिक ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्रों पर भेजें। इस अवसर पर देवा भारद्वाज,रामेश्वर गोस्वामी,ठाकुर योगेन्द्र,अवजराज सिंह,रज्जो देवी, सुनीता देवी,बर्फी देवी,ओमवती देवी,तरुणा पवार, रुवी देवी,रतनलाल शर्मा,जीतु गर्ग,रोहन शर्मा,ब्रहमजीत,गौरव,अट्टू शर्मा योगेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।