निजी कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
हरियाणा। रोहतक आईएमटी थाना क्षेत्र के बाबा मस्तनाथ कॉलोनी के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह अपने परिवार के लिए कुछ खास नहीं कर पाया और खुद को अच्छा बेटा साबित करने में असफल रहा, जिसके चलते वह दुनिया से विदा ले रहा है।
मृतक की पहचान भिवानी जिले के कूगढ़ भैणी निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो आईएमटी क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सुरेंद्र बाबा मस्तनाथ कॉलोनी के पास स्थित एक पीजी में रह रहा था। बीती रात, उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का पता तब चला जब सुबह पीजी में रहने वाले अन्य युवक काम पर जाने के लिए उसे आवाज लगाने लगे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से देखने पर सुरेंद्र को पंखे से लटका पाया गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
थाना आईएमटी प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट को भी अपने कब्जे में ले लिया है।