अपराध
दहेज में 2 लाख रुपये और बुलेट बाइक नहीं मिलने पर गर्भवती के पेट में मारी लात, रिपोर्ट दर्ज
एटा। थाना सकीट में पूजा निवासी दत्तपुर ने पति संदीप कुमार निवासी मिलावली थाना जसराना जिला फिरोजाबाद सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपये और बुलेट बाइक नहीं दी तो पति ने पेट में लात मार दी, जिससे गर्भस्थ शिशु मर गया।
पूजा उर्फ सरस्वती ने बताया कि पिता कश्मीर सिंह ने 4 मई 2023 को संदीप कुमार के साथ विवाह किया था। उस समय अपनी सामर्थ्य के अनुसार सामान, आभूषण और 3.50 लाख रुपये दिए थे। कुछ समय बाद ही पति संदीप कुमार, ससुर प्रेमपाल सिंह, सास स्नेहलता और जेठ विशेष कुमार उर्फ चिंटू अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक और 2 लाख रुपये की मांग करने लगे।
बात-बात पर कम दहेज देने का ताना मारते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। गर्भवती होने के बाद भी मुझे भूख प्यासा रखते थे और बच्चा गिराने की दवा विटामिन की बताकर खिलाते थे। आरोप लगाते हुए बताया कि 25 जुलाई को इन लोगों ने मुझे पीटा और वापस मायके जाने को कहा। मैंने कहा कि गर्भावस्था में मायके में कैसे रहूंगी तो पति ने पेट में लात और घूसे मारे।