राजनीतिक साजिश
एमसीडी चुनाव के नामांकन शुरू हो गए हैं. ऐसे में आम आदमी और बीजेपी के लोग नामांकन कर रहे हैं .गुजरात के सूरत पूर्व से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को नामांकन वापस ले लिया आम आदमी ने बीजेपी पर जरीवाला और उनके परिवार को किडनैप करने का आरोप लगाया है .इस बात से यह दर्शाया जा रहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को नामांकन से रोक रही है. और बीजेपी लगातार दबाव बना रही है .ऐसा बीजेपी इसलिए कर रही है. क्योंकि गुजरात में बीजेपी बुरी तरह हार रही है. इसलिए ऐसे हथकंडे आजमा रहे हैं. सिसोदिया ने यह सारी बात कि आज तक से की है .और बताया है, कि किस तरह जो बीजेपी नामांकन से उनके सदस्यों को रोक रही है. और उन पर दबाव बना रही है. यह लोकतंत्र वाले देश में बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही है .और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से सूरत ईस्ट सीट पर चुनाव को होल्ड करने की मांग उठाई है..