अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ठक ठक गैंग के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से 27 लेपटॉप, 8 बैग खाली, कैमरा,6 गुलेल मय 61 लोहा छर्रा,5 डब्बी बन्द लोहा छर्रा, 3500 रूपये,विदेशी करैंसी सहित अन्य सामान बरामद

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ठक ठक गैंग के चार अभियुक्तों संजय उर्फ माईकल पुत्र अय्यपा निवासी डी-114 मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली, अमित पुत्र सुन्दर राज निवास मकान नंबर 229 ब्लाक एच-1 मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली विक्रम पुत्र मनिअप्पा निवासी ब्लाक ए-फस्ट मकान नंबर 241 मदनगीर दिल्ली, विग्नेश उर्फ विक्की पुत्र मुरगन निवासी मकान नंबर 42 जीवन पार्क ब्लाक डी-2 गली नंबर 2ए उत्तम नगर दिल्ली को मेट्रो फ्लाई ओवर के नीचे सेक्टर 44 से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनकी सहयोगी अभियुक्ता सिमरन पत्नी संजय उर्फ माईकल निवासी डी-114 मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली अभी फरार चल रही है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 27 लेपटॉप, चार बैग खाली, एक डब्बा मे दो छोटी कटोरी व एक चम्मच, एक कैनवास कम्पनी का कैमरा मय बैग, एक लेपटॉप चार्जर,6 गुलेल, 61 लोहा छर्रा,5 डब्बी बन्द लोहा छर्रा,6 खाली बेग एवं 3500 रूपये नगद, एक आईफोन मोबाइल चार्जर, दो मोबाइल फोन चार्जर, विदेशी करैंसी, एक स्मार्ट वॉच मोटरोला कम्पनी, एक आईपोट एयरफोन,5 वॉच, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 17 अलग अलग कम्पनी के चश्मे, एक प्लेसिरीज एडोप्टर,एक हरबन कम्पनी का स्पीकर, डाटा केबल, एयरफोन, एक की बोर्ड, लाइफकेयर कम्पनी, चार मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की है।यह एक चेन्नई गैंग है जो कि घटना करने के बाद चेन्नई भाग जाते हैं। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया है कि उनके द्वारा हाल ही में चेन्नई में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। एनसीआर क्षेत्र में भीड़ भाड़ क्षेत्र व मार्केट में खडी गाडियों के शीशा तोडकर लेपटॉप व अन्य सामान की चोरी करने वाले गैग का लीडर संजय उर्फ माईकल है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लेपटॉप व सामान भारी मात्रा में चोरी करके संजय उर्फ माईकल की पत्नी सिमरन, शशि, राजेश और विशाल के माध्यम से नेहरू प्लेस दिल्ली में बेचते थे।दिल्ली के पॉस इलाको में किराये पर फ्लैट लेकर रहते है जिससे इनकी गतिविधियों पर कोई शक नही कर सकें। इस गैग के सदस्य राहुल के विरूद्व दिल्ली पुलिस द्वारा मकोका अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस संजय उर्फ माईकल को तलाश कर रही है। जो दिल्ली के अभियोगों में वांछित चल रहा है।अभियुक्त दो स्कूटी पर सवार होकर चलते है। एक स्कूटी अभियुक्तों द्वारा रैकी कर गाडी को चिन्हित करके दूसरे स्कूटी पर सवार अभियुक्तगण को बताया जाता है कि किस गाडी़ में सामान व लेपटॉप रखा है।अभियुक्तों द्वारा एनसीआर व एनसीआर के आसपास के जनपद गौतमबुद्वनगर के बाजार व मॉल के बाहर खडी गाडियों में रखे बैग को चिन्हित कर गुलेल में छर्रे लगाकर शीशा तोडकर बैग व लेपटॉप चोरी करके ले जाते हैं। तथा चोरी किये गये बैग व लेपटॉप को बेच देते है। इन अभियुक्तों के विरूद्व थाना सेक्टर 39 द्वारा गैगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। अभी तक की पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में लगभग 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।जनपद के 20 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्तगण द्वारा गाडियों से शीशा तोडकर घटनाओं को अंजाम देते हुए पाया गया है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई अभियुक्त विक्की द्वारा पहनी गयी हुड्डी भी पुलिस द्वारा बरामद की गयी है। अभियुक्त संजय के विरुद्ध 47,अभियुक्त अमित के विरुद्ध 30,अभियुक्त विक्रम के विरुद्ध 17 और अभियुक्त विग्नेश के विरुद्ध 18 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights