अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-41 चौराहे पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के उपरांत अमित पुत्र सुरेश निवासी जहांगीरपुर बुलंदशहर वर्तमान निवासी सेक्टर-18 नोएडा को घायल अवस्था में सेक्टर-43 गोदरेज बिल्डिंग के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।जबकि इसका एक किशोर साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस मुठभेड़ में उपरोक्त अभियुक्त अमित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल स्पैलण्डर प्लस नंबर UP16DC 4864,लूट के 02 मोबाइल फोन और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है। उक्त बदमाश के विरूद्ध नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। इस गैंग के द्वारा मेट्रो मे सवार होकर मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी किये जाते थे। ये लोग एक स्टेशन पर मेट्रो मे सवार होकर दूसरे स्टेशन तक वारदात को अंजाम देकर मेट्रो से उतर जाया करते थे। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights