थाना फेस थ्री पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बन्दूक सहित चोरी के 8,775 रूपये नगद बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना फेस थ्री पुलिस ने दो शातिर चोरों बादशाह सलीम उर्फ बादसलीम पुत्र मौहम्मद फुरकान निवासी बहरामपुर बाढली थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़, दीन मौहम्मद उर्फ दीनू पुत्र याशीन निवासी बहरामपुर बाढली थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ वर्तमान पता समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ वर्तमान बहलोलपुर थाना सेक्टर-63 नोएडा को थाना क्षेत्र के कुश्ती स्टेडियम के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी एक लाइसेंसी दोनाली बन्दूक और चोरी के 8,775 रुपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2023 को वादी की बारह बोर की बन्दूक को वादी के कमरे पानी की टंकी सेक्टर-67 से चोरी कर ली गई थी। जहां पर वादी सरक्षा गार्ड का काम करता है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस थ्री मुकदमा अपराध संख्या 006/2023 धारा 380 भादवि के तहत पंजीकृत है। अभियुक्त घरो एवं कम्पनियों में नकबजनी, चोरी आदि करने का अपराध कारित करते है। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।