देहरादून। पुलिस ने जनता के हित में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर यातायात और आवागमन को बाधित कर रहे दुकानदारों और फुटपाथ घेरने वालों पर शानदार कार्रवाई की है। उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाई को दून पुलिस निरंतर जारी रखेगी।
अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रेडी, ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। उक्त आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा पलटन बाजार और डिस्पेंसरी रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व में अपनी दुकान के बाहर स्वयं व अन्य लोगो के माध्यम से फुटपाथ पर रिंग लगवाने की शिकायतों के संबंध में कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली नगर द्वारा टीम बनाकर पलटन बाजार में उन सभी दुकानदारों के विरुद्ध, जो अपने दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रिंग लगाकर कपड़े आदि बेच रहे थे, कार्यवाही की गई। उक्त सभी व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए तथा रिंग व ठेलियों को कोतवाली लाया गया।
कृत कार्यवाही का विवरण :-
(1) 12 दुकानदारों का चालान 81 पु0एक्ट में किया गया जुर्माना 3000/-रु0
(2) 18 रिंग को कोतवाली लाया गया
(3) 12 ठेलियो को कोतवाली लाया गया