
गोपालगंज। एक लड़की का शव बरामद हुआ। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही लड़कों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने के लिए पेड़ से लटका दिया। मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोइनीखान गांव निवासी अबादत मियां का पुत्र साजिद अली (19) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि बीते एक अप्रैल को सूचना मिली कि कोइनी बाजार से पश्चिम स्थित बगीचा में एक लड़की का शव पेड़ से लटक रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के लिए घटना स्थल पर पहुंचा तो पाया कि एक अज्ञात लड़की के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ है वह आम के पेड़ पर मृत अवस्था में लटक रही थी। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची। एफएसएल टीम ने मृतका के शव की जांच की। परिजनों कोभी घटना की सूचना दी गईं। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद किया है।
पुलिस ने टेक्निकल टीम का सहयोग लेते हुए मृतका के मोबाइल के अधार पर जांच की तो यह बात सामने आई कि मृतका रिया कुमारी अपने पास के गांव कोइनी खान के निवासी युवक साजिद अली के साथ पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग में थी। ईद के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान गाली-गलौज भी हुई। परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने इस दौरान लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसके बाद ही रात में ही उसका शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मृतका का घर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर था, जबकि अभियुक्त प्रेमी का घर घटना स्थल से 400 मी० कि दूरी पर स्थित है। वही मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अभियुक्त साजिद खान ने फोन कर बताया था कि मैने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया और न ही उसकी हत्या की है। उसने यह भी कहा था कि जिसने दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की है, उसके बारे में जानता हूं।
आवेदन में पिता ने यह आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी के साथ कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी है और साजिश के तहत आत्महत्या का रूप दिया गया गया है। वहीं इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या। साथ ही यह भी स्पष्ट होगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।