
गया। इमामगंज अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के सरदामा गांव में अपराधियों ने 15 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सरदामा गांव के रहने वाले मुखदेव यादव के 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार में रूप में हुई। इधर, घटना की सूचना मिलने ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, सलैया थानेदार श्रीनारायण यादव, कोठी थानेदार संजीत कुमार सहित एसएसबी के अधिकारी और जवानों घटनास्थल पर पहुंचे कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सलैया थाना क्षेत्र के सरदामा गांव में एक बच्चे को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियारों से हमला कर गला काटकर हत्या कर दिया है। इसके सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा रहा है। हालांकि हत्या के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा।
इधर, इमामगंज क्षेत्र में लगातार हो रही घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों में दशहत का माहौल है। वह पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।