पंजाब। बरनाला में भदौड़ के गांव छन्ना गुलाब सिंह के सरपंच सुखजीत सिंह की हत्या कर दी। गांव के लोगों पर ही हत्या का आरोप लग रहा है। आरोप है कि सरपंच चिट्टे का नशा बंद कराता था, जिसकी रंजिश में उसका कत्ल कर दिया। परिजनों का आरोप है कि 40-50 हत्यारे घर में घुसे और तेजधार हथियारों के साथ बेरहमी से सुखजीत की हत्या कर दी। आरोपियों ने हवाई फायर भी किए। इसके अलावा मृतक के पिता और अन्य साथियों पर भी हमला हुआ जिसमें मृतक के पिता और साथी भी गंभीर जख्मी हुए हैं। मृतक सरपंच आम आदमी पार्टी के साथ संबंधित था।
परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के लोग सरपंच चुनाव को लेकर उनसे रंजिश रखते थे। उन्होंने बताया कि रविवार शाम सरपंच ने गांव के कुछ लोगों को नशा छोड़ने के लिए डांटा तो उसके कुछ समय बाद नशा तस्कर अपने कई साथियों के साथ तेजधार हथियार लेकर सरपंच के घर आए और सरपंच और उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले के दौरान मौजूदा सरपंच सुखजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा सरपंच के पिता अमरजीत सिंह समेत तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए। पुलिस अधिकारी ने बताया घटना की जांच की जा रही है। मृतक के पिता के बयान दर्ज किया जा रहे है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।