सास के शरीर पर चाकू से कई वारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यूपी। अंबेडकरनगर में सिकंदपुर बाजार निवासी निर्मला (55) की शु्क्रवार देर रात अयोध्या निवासी उसके दामाद ने शरीर पर चाकू से कई वार करके हत्या कर दी। हत्यारे का अपनी पत्नी शालिनी से पारिवारिक वाद कोर्ट में विचारधीन चल रहा है। परिजनों के अनुसार वह अक्सर शालिनी को फोन कर जान से मार डालने की धमकी देता था। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इस तरफ की वारदात को अंजाम दे डालेगा। शनिवार की सुबह एसपी केशव कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। खुलासे के लिए तीन टीमों को गठन कर पुलिस जांच में जुटी। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
सम्मनपुर थाने के सिकंदरपुर बाजार निवासी शालिनी 24 का विवाह वर्ष 2021 में अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाने के मवईकला निवासी राकेश तिवारी के साथ हुआ था। दो वर्ष बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। मामला कोर्ट जा पहुंचा।शालिनी ने पति के राकेश व परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। कोर्ट से गुजरा भत्ता लेने के बाद वह अपनी मां निर्मला के साथ उनके घर पर ही रहने लगी। उसके दो भाई सुशील उपाध्याय और बाल गंगाधार लखनऊ में किसी निजी संस्था में नौकरी करते थे। घर पर शालिनी और उसकी मां निर्मला ही अकेले रहती थीं।