10 साल के बालक की गला रेतकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर। देहात में रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में शनिवार देर शाम 10 साल के बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बालक के पिता व मां ने गांव के दूसरे समुदाय व कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए गांव और जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। सिठमरा गांव निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन (10) शनिवार शाम को बच्चों के साथ खेल रहा था। शाम छह बजे के करीब आर्यन पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बीच बाजार में खून से लथपथ पड़ा मिला। चाचा अनुराग व परिवार के अन्य लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीच बाजार छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। पिता अनिल, मां किरन बिलखते रहे। जिलाधिकारी आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आर्यन के पिता अनिल ने पुलिस को बताया कि बेटा गांव के एक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। वह बकरी पालन व मटन की दुकान करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। आर्यन सबसे छोटा बेटा था वारदात के बारे में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने जिन लोगों पर शक जताया है, उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने और मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।