बस ड्राइवर की निर्मम हत्या कर पेड़ से लटकाया शव, जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय। अपराधियों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। सिंघौल थानाक्षेत्र के उलाव डाला के पास एक बस ड्राइवर की निर्मम हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल है। मृतक की पहचान राम सुधीर महतो (पुत्र दिवंगत राजेंद्र महतो) के रूप में हुई है, जो उलाव वार्ड-3 के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, राम सुधीर महतो मंगलवार रात घर से किसी काम के सिलसिले में बाहर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
कुछ समय बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनका शव पास के ही पेड़ से लटका हुआ है। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि राम सुधीर महतो की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बस चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने किसी साजिश के तहत हत्या किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल, हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है।