अपराध
बाराती पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की। एक सप्ताह पूर्व बाराती पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। 20 नवंबर को समीर निवासी देवबंद कस्बे के टांडा भनेड़ा रोड पर एक बारात में आया था। चार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की थी।
फायरिंग में वह बाल बाल बच गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल फिरोज निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।