दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ब्लैकमेल से तंग आकर छात्रा ने मकान की दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने का किया प्रयास
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक माह से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग आकर छात्रा मंगलवार की दोपहर मकान की दूसरी मंजिल कूद गई थी। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मझोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। 28 दिसंबर की सुबह वह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
आरोप है कि इसी दौरान मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी चेतन नाम का युवक रास्ते में मिल गया। आरोपी ने छात्रा से कहा कि उसकी बहन उसे बुला रही है। झांसे में आकर छात्रा आरोपी के घर चली गई। सुबह नौ से लेकर दोपहर दो बजे तक आरोपी ने छात्रा को घर में कैद कर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो के जरिये आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।
मंगलवार को आरोपी ने छात्रा पर दबाव बनाते हुए घर पर मिलने बुलाया। पीड़िता ने आने से इन्कार किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे आहत पीड़िता ने मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी चेतन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मकान की दूरी मंजिल से छलांग लगाने वाली छात्रा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके पैर में फ्रैक्चर है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज किए। पीड़िता ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह स्कूल जाते समय आरोपी रास्ते में मिल गया और उसे अपने घर ले गया था।
इसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। पीड़िता ने पुलिस से वीडियो डिलीट करवाने की भी मांग की।