छात्र का अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
अलीगढ़। एएमयू छात्र का अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वीडियो वायरल करते की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगे। आरोपियों ने एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर 12 हजार रुपये भी निकाल लिए। आरोपियों ने समलैंगिक एप के जरिये छात्र को झांसे में लिया था। बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र ने बताया कि वह एएमयू के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। सात नवंबर को जकरिया मार्केट स्थित नाले की पुलिया के पास से उसे दो व्यक्ति जबरन बहला-फुसलाकर ले गए।
एक शाहरुख व दूसरा हाफिज नाम पुकार रहा था। एक कमरे में ले गए, जहां छात्र को नग्न करते हुए उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की।विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए डंडे से पीटा। इसी दौरान कमरे में दो व्यक्ति और आए। इनमें से एक सगीर नाम का युवक वीडियो बना रहा था। दोनों ने भी उसे पीटा। वीडियो वायरल की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल किया और 50 हजार रुपये मांगे। फिर बैंक के एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर 12 हजार रुपये निकाल लिए।
सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर निशात बाग निवासी सगीर, जाकिर नगर गली नंबर 19 निवासी हफीज, जौहराबाग निवासी शाहरुख व धौर्रा माफी निवासी जकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के पास से 3,390 रुपये बरामद हुए हैं। चारों लोग डेढ़ माह से ग्रिंडर एप के माध्यम से समलैंगिक लोगों को झांसे में लेकर ब्लैकमेल करते थे। छात्र को भी इसी एप पर फंसाया गया था। आरोपियों के फोन से कुछ और वीडियो मिले हैं। इसके बारे में जानकारी की जा रही है।