खूनी संघर्ष में ग्रामीण की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंगलौर। आमखेड़ी में खूनी संघर्ष में एक ग्रामीण की हत्या में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और डंडे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पांचों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव आमखेड़ी में दो पक्षों में मेढ़ और पेड़ों की छंटाई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था।
एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इसमें ग्रामीण आजाद की हत्या कर दी गई थी। प्रधान समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक पक्ष की ओर से सुशील, विक्की, जाेगेंद्र, नरेंद्र सिंह, आदित्य, विपिन, साैरभ उर्फ बंटी और गजेंद्र निवासी आमखेड़ी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं मेंकेस दर्ज कर लिया था।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि विपिन, नरेंद्र, गजेंद्र, सुशील और सौरभ उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। साथ ही पांचों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, गांव में बृहस्पतिवार को भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।