
बेगूसराय। एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला बलिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि एक 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला आया है। वहीं, पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर पर बैठी हुई थी। तभी पड़ोस का चचेरा जीजा उसे बहला-फुसलाकर भूसे वाले कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी गांव के वार्ड सदस्य का दामाद है। आरोपी की पहचान खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पात्रता गांव निवासी बसंत पासवान के पुत्र उमा रंजन पासवान के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।