पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात ठक-ठक गैंग के 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात ठक-ठक गैंग के 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

देहरादून। लोगों को बातों में उलझाकर उनके महंगे मोबाइल लूटने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात ठक-ठक गैंग के 2 शातिर चोरों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल बरामद किये है। पटेलनगर निवासी पीडित द्वारा शिमला बाईपास पर सिग्नल पर खड़े रहने के दौरान उनकी गाड़ी की दाईं व बायीं तरफ से दो व्यक्ति आये व उनके चौपहिया के सीशे खटखटाते हुए एक व्यक्ति द्वारा उन्हें बातों में उलझाया व दूसरे ने उन्हें बातो मस उलझाकर उनकी गाड़ी में रखा आईफोन-14 मोबाइल चोरी कर लिया और दोनो मौके से फरार हो गये।

वहीं दूसरे पीड़ित ने बताया कि जब वह ट्रांर्सपोर्ट नगर से आईएसबीटी चौक की तरफ अपनी कार से जा रहे थे तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना बात के उनसे बहस की गई, और बातों मे उलझाकर उनका आईफोन-15 चोरी कर वहां से फरार हो गया। दोनो मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पटेलनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक करते हुए सभी संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई। संदिग्धों की जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिरी तंत्रो को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में शामिल अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।

अभियुक्तो की तलाश के क्रम में देर रात पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंद्रमणि चौक से 2 अभियुक्त आदेश कुमार(34) पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी एलम थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश व ईनाम(45) पुत्र बुंदू निवासी फतलापुर रोड शिव मन्दिर के पास थाना लिसाडी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो के कब्जे से दोनो वादी के मोबाइल सहित 3 महंगे मोबाइल फोन बरामद किये है।अभियुक्तो द्वारा तीसरा मोबाइल नेहरुकोलोनी से चोरी किये जाने कबूल किया।अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपने महंगे शौक पूरा करने तथा नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा मोबाइल चोरी किये गए थे।

अभियुक्त पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुख्यात ठक-ठक गैंग के शातिर है, जिनके द्वारा लोगो को बातों में उलझाकर उनके मोबाइल चोरी किये जाते थे। पूछताछ में अभियुक्तों का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button