ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
सेक्टर डेल्टा-2 में निकल रहे है ज़हरीले साप
मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष)आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने बताया कि हमारे सेक्टर डेल्टा-2 में निकल रहे है ज़हरीले साप आज अभी कुछ देर पहले की घटना कि k-115 के मकान मलिक महेश अग्रवाल के मकान में कुछ दिन पहले भी सूचना मिली थी की एक ज़हरीला साप घुस आया है वन विभाग की टीम को बुलाके देखा गया था उस समय नहीं मिला आज फिर उसी घर में मिला जिसको महेश अग्रवाल जी ने परिवार वालो को सलामत रखने के लिए जोखिम भरा कदम उठाया ज़हरीले साप को अपनी ज़िन्दगी की परवाह किए बिना ही उसको पकड़कर पिलिथिन में पकड़कर सेक्टर डेल्टा-2 के बाहर फेंक दिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग सेक्टर डेल्टा-2 में निरीक्षण करे बंद कम्प्लीशनो में ज़हरीले सापो के अड्डे बने हुए है