उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य
पीएम नरेन्द्र मोदी आज 12 बजे बुंदेलखंड को देंगे एक्सप्रेस-वे का तोहफा, जनसभा को करेंगे संबोधित
Rohit KumarJuly 16, 2022
उरई। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शनिवार को लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन के कैथेरी गांव आ रहे है। वह दिल्ली से विशेष विमान से 10:45 बजे कानपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह कानपुर से हेलिकॉप्टर से 11:15 बजे कैथेरी गांव स्थित सभास्थल पहुंचेंगे। उनके साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जायजा लेने के बाद सभा स्थल पहुंचेंगे। वहां पर रिमोट से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।