उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

सहारनपुर में आज जनसभा करेंगे पीएम मोदी और सीएम योगी, पूरे प्रदेश में वर्चुअल प्रसारण

सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के लिए एक ओर जहां गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होगी, वहीं दूसरी तरफ सेकेंड फेड के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार जोरों पर होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ गरजेंगे. सहारनपुर में आज पीएम मोदी की रैली (PM Modi Rally) है जो कि वर्चुअल नहीं होगी. इस रैली के जरिए पीएम मोदी सात विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे. सहारनपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है.

पीएम मोदी की इस सहारनपुर रैली में जिले की सभी 7 विधानसभाओं के उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे. भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है. स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे. रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्बोधित करेंगे.

जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और पीएम रैली कार्यक्रम प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को होने वाली इस प्रत्यक्ष रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं की जनता जनार्दन, समर्थक व कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे.

रैली का आयोजन रिमाउंट डिपो का मैदान, देहरादून रोड सहारनपुर में किया जा रहा है. यहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा. प्रदेशभर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights