आज देवराज स्पोर्ट्स क्लब और ग्रेटर वैली क्रिकेट अकैडमी के बीच अंडर-12/13 का अभ्यास मैच खेला गया जिसमें देवराज स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी देवराज स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से लकी सिंह शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 बॉल मैं 23 चौके और 3 छक्के की मदद से 141 रन बनाएं लकी सिंह ने 6 रन देकर 1 विकेट और देवराज चौधरी ने 34 बॉल मैं 29 रन बनाएं देवराज स्पोर्ट्स क्लब ने 40 ओवर में 275 रन का लक्ष्य दिया , ग्रेटर वैली की तरफ से एकमात्र सफल बॉलर सात्विक ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए और ग्रेटर वैली के बल्लेबाजों ने सिवांस ने 76 बॉल मैं 39 रन और विकास चौहान ने 48 बॉल मैं 38 रन बनाए देवराज स्पोर्ट्स क्लब के एकमात्र सफल बॉलर देवराज चौधरी ने 48 रन देकर 4 विकेट लिए। लकी सिंह के कोच ललित बिधूड़ी ने बताया कि यह भविष्य में इसी तरह से हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करती रहेगी ।।
Related Articles
मैच से पहले इस खिलाड़ी ने की थी पंत से बात जिसके बाद उन्होंने खेल दी वनडे की सबसे यादगार पारी
July 18, 2022
खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा खाता खोलने में नाकाम, सौराष्ट्र फालोआन के लिए मजबूर
February 20, 2022
Check Also
Close