सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मिका की तस्वीरें, डीपनेक ब्लाउज में दिखीं सुपरहॉट - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मिका की तस्वीरें, डीपनेक ब्लाउज में दिखीं सुपरहॉट

Rashmika Mandanna आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Goodbye’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब तक तो वे सिर्फ अपनी एक्टिंग ही दर्शकों को अपना फैन बना लेती थीं लेकिन अब अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीतने के लिए वे अपने सोशल मीडिया हैंडल का भी इस्तेमाल कर रही हैं। रश्मिका ने हाल ही में Golden lehenga और Deep neck blouse में जबरदस्त फोटोशूट कराया है और इस शूट की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। खूबसूरती के मामले में उन्हें कोई हीरोइन शायद ही टक्कर दे।

रश्मिका की यह फोटोशूट एक डांस रियलिटी शो में जाने के दौरान कराया था। इस शो में वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Goodbye’ के प्रमोशन के लिए गयीं थीं। यूँ तो रश्मिका ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन अपनी इन फोटोज से उन्होंने सोशल मीडिया यूजरस पर जादू सा कर दिया है। एक तो उनका गोल्डन लुक ऊपर से कातिलाना स्माइल, सोशल मीडिया पर गजब ढा रही है। रश्मिका की इन फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।

लहंगे में रश्मिका की इन फोटोज पर उनके फैंस अलग-अलग शब्दों में तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा ‘सारी दुनिया मे सख्त होने का दिखावा करके.., हर दफा इधर पिघलने आता हूँ’, तो दूसरे ने कहा ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।’

Rashmika Mandanna Upcoming Film

Rashmika Mandanna फिल्म ‘गुडबॉय’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी, इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘Mission Majnu’ और ‘Pushpa 2: The Rule’ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button