उत्तराखंडराज्य

VIDEO: ‘झरने में नहा रहे थे लोग, अचानक ऊपर आ गिरा मलबा’, चमोली पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह सड़कें बंद हैं। बारिश कहर बनकर टूट रही है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्च-व्यस्त है। प्रदेश में जगह-जगह जलभराव, बाढ़ जैसे हालात से लोगों के बीच सनसनी का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जिलों में खासतौर पर अलर्ट रहने की अपील की है। उत्तराखंड में बारिश को लेकर लोगों में काफी डर की स्थिति है।

मौसम विभाग की तरफ से देहरादून, टिहरी सहित कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें देखने को मिल रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। चमोली पुलिस ने ट्विटर पर एक भयानक वीडियो शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा – बरसात के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें।

दरअसल पहाड़ों में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे कई जगहों पर घरों को ढहते देखा गया। आमतौर पर आपने देखा होगा कि आने वाले पर्यटक झरने के नीचे खूब नहाना पसंद करते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ों में झरने के ठीक नीचे कुछ लोग नहा रहे होते हैं, तभी झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा गिर जाता है, जिसे देख वहां मौजूद लोगों के बीच चीख पुकार मच जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड चमोली पुलिस ने अपील करते हुए लिखा – ‘बारिश के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें.’ वीडियो को देख बड़ी संख्या में लोग दंग रह गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights