पाकिस्तान पीएम इमरान खान को पूर्व ओलंपियन ने दिखाया आइना तो किया दस साल के लिए बैन
पाकिस्तान के लिए 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक जीत चुके राशिद-उल-हसन को पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने दस साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान पीएम इमरान खान को लेकर आपतिजनक बातें कही हैं। हालांकि हसन ने इन बातों से साफ इनकार कर दिया है।
हसन ने कहा है कि वह देश में हॉकी के स्तर में आ रही गिरावट को लेकर पीएम से सवाल किए थे लेकिन आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा है कि वह प्रतिबंध को अदालत में चुनौती देने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट बताती है कि राशिद ने इमरान खान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था या नहीं इसे लेकर PHF ने एक जांच कमिटी का गठन किया गया था। रिपोर्ट बताती है कि राशिद ने मामले को लेकर जारी दो नोटिसों का जवाब नहीं दिया। इसके बाद PHF ने राशिद पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिए हैं।
राशिद ने सोशल मीडिया फोरम पर पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने डॉन से बातचीत में कहा है कि मैंने सोशल मीडिया सहित हर जगह हमेशा पीएम को सम्मान दिया है।
राशिद ने कहा है कि एक वॉट्सऐप ग्रुप पर मैंने यह कहा था कि इमरान खान ने दावा किया था कि वह हॉकी के खेल को सही ट्रैक पर लाएंगे लेकिन पिछले तीन सालों के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इमरान देश में हॉकी की बेहतरी के लिए कोई अच्छा काम नहीं करेंगे, ऐसा दिख भी नहीं रहा है। उन्होंने कहा है कि एक नागरिक के तौर पर मुझे बोलने का अधिकार है और मैंने पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है।