अंतर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान सरकार ने टीटीपी से खतरे को लेकर देशभर में जारी किया हाई अलर्ट
पाकिस्तान सरकार ने पूरे देश के लिए आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है साथ ही अधिकारियों को अत्यधिक सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जा सकता है।
पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक टीटीपी आलाकमान ने हाल ही में उसके दो कमांडरों की हत्या के बाद शहबाज सरकार से अफगानिस्तान में मुलाकात की थी। हालांकि बात नहीं बन सकी थी। जिसके बाद आतंकी खतरे की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पत्र में चार प्रांतों के सभी अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है।