यूपी के बहराइच में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच नेपाली नागरिक घायल
यूपी में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इस बीच खबर आई है कि लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में मासूम सहित पांच नेपाली नागरिक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित पराग डेरी के पास का है. शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस दौरान कार में सवार मासूम सहित पांच नेपाली नागरिक घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि नेपाल के रुकुम निवासी अर्जुन (30) पुत्र दुर्ग बहादुर, दुर्ग बहादुर (58) , कमलावती (28) व 10 वर्षीय बच्ची लखनऊ से कार में सवार होकर नेपाल के लिए निकले थे. इस दौरान हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पास तालाब में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
आपको बताते चलें कि पिछले साल बहराइच में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि 15 यात्रियों के घायल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. ये सड़क हादसा जरवल के तपेसिपाह इलाका के पास हुआ था.