दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर जमकर हमला होगा। कहा कि नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। यह दावा किया गया है कि केवल आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकती है और अन्य दल नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें यह भी नहीं पता कि इसे कैसे खत्म किया जाए।
उन्होंने सोमवार को हरिद्वार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए 10 सूत्री एजेंडा जारी करते हुए कहा कि आप की मंशा साफ है और दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म कर भ्रष्टाचार भी दिखाया है. कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 18 साल से ऊपर की महिलाओं को भी 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों पर चिंता जताते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों को शानदार बनाने के लिए ठोस रणनीति पर काम किया जाएगा.
कहा कि देश की सेवा में तैनात उत्तराखंड के एक जवान की शहादत पर उसके परिवार वालों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. भारतीय सेना का जवान हो या उत्तराखंड पुलिस समेत अर्धसैनिक बल का जवान, सभी शहीदों के परिजनों को सम्मान दिया जाएगा. कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो कर्नल अजय कोठियाल शहीद के घर जाएंगे और परिजनों को आत्म सम्मान देंगे. केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि वह हर घर को रोजगार देंगे।