आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग़ौर सिटी के अंदर एवं बाहर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज गौर सिटी के नेचर फुट प्रिंट ग्रुप के द्वारा ग़ौर सिटी के अंदर एवं बाहर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ। पिछले कई वर्षों से यह ग्रुप गौर सिटी के आस पास वृक्षारोपण का कार्य आयोजित कर रही है एवं पर्यावरण के प्रति लोगों में सजगता फैला रही है । ग्रुप के सौ से ज़्यादा वॉलेंटियर्स इस प्रकार के कार्यक्रम में लगातार हिस्सा लेते रहे हैं। इस वृक्षारोपण में इस बार HDFC बैंक की तरफ़ से पौधे दिये गये एवं बैंक की तरफ़ से मनीष पांडे, शशि शेखर, संतोष सिंह अवधेश सिंह, वेद एवं रवि पाण्डेय की भागीदारी रही।
नेचर फूटप्रिंट ग्रूप की तरफ़ से अमरजीत राठौर,अनिता प्रजापति, विनय पुरवर,कपिल शर्मा, रेखा सिंह, जगदीश जोशी, सरोज शर्मा ,स्वाति, योगेश भगोर, प्रीत भार्गव, पंकज शर्मा, प्रणव पटेल, संगीत भट्ट,सचिन,आरती एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया॥ ग्रुप में इस तरह के कार्यक्रम को आगे भी आयोजित करने का भी फ़ैसला किया है ताकि आस पास में ज़्यादा से ज़्यादा हरियाली फैलायी जा सके॥