सर्व पितृ अमावस्या पर देविका कल्चरल फोरम ने भंडारा कर एक हजार जरूरमन्दों को कराया भोजन ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के गेट बाहर सर्व पितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में देविका कल्चरल फोरम ने भंडारा कर एक हजार जरूरमन्दों को भरपेट भोजन कराया, भोजन में राजमा चावल वितरण किया गया सभी के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई, भंडारे वितरण में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
भंडारे का शुभारंभ नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा किया गया, जरूरमन्दों को अपने हाथों से भोजन वितरण किया उन्होंने सोसाइटी निवासियों को बताया अन्न दान सबसे पूण्य का कार्य है, सभी को अपने जीवन मे थोड़ा सा समय निकाल कर सोशल कार्य करने चाहिए ।
देश के विख्यात ज्योतिषचार्य आचार्य दीपक दुबे ने बताया कि पिछले रविवार नेफोमा रसोई पर हम गए थे जहाँ से यह विचार मन मे आया इस नेक कार्य मे सभी सोसाइटी निवासियों व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
आज भंडारे के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, अमित सिंह, सुनील मिश्रा, मुकुल मिश्रा, गीतिका, भारती , पायल पाराशर, वीरेन्द्र शर्मा, नीतु सक्सेना, एम एस रावत , मृत्युंजय , रज्जन तिवारी, बालकीशोर उपाध्याय, सुजीत रॉय, अर्पित चतुर्वेदी, रश्मि मिश्रा की उपस्थिति एवं सहयोग रहा ।