महिला उन्नति संस्था” की तरफ से गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षा रेणु बाला शर्मा की अध्यक्षता में “मदर्स डे” वृद्धा आश्रम ” में बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाया
हमारी संस्था “महिला उन्नति संस्था” की तरफ से गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षा रेणु बाला शर्मा की अध्यक्षता में “मदर्स डे” के विशेष उपलक्ष में नॉएडा सैक्टर 105 में स्थित” वृद्धा आश्रम ” में बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाया । उनकी मुख्या मनीषा सिंह एवं मात्र शक्ति बजुर्गो से संस्था को लेकर बातचीत भी की । हमारी मात्र शक्ति बजूर्गो से बात चीत भी की । उनको जरूरत के सारे सामान भी दिए । इस कार्यक्रम में नॉएडा महानगर अध्यक्षा कविता सिंह,गौतम बुद्ध नगर की उपाध्यक्ष उमा जैसवाल, उपाध्यक्षा कुसुम पथरिया, मीना देवी का भी योगदान एवं सहयोग रहा । “ओल्ड एज होम”की मनीषा सिंह जी को हमारी संस्था ने पटका पहना कर सम्मानित किया । वह बहुत ही पुण्य एवं नेक कार्य कर रहीं हैं और वहां रह रहे सारे लोग काफी खुश दिखाई दे रहे थे है । इससे पता चलता है की उनका ध्यान बहुत अच्छे से रक्खा जाता है साथ ही हम लोगो ने भजन , कीर्तन का आनंद भी लिया….