बॉलीवुडमनोरंजन

Nysa Devgan लंदन में छुट्टियां मनाते दिखी इस शख्स के साथ, जाने कौन है ये जिसके इतनी करीब हुईं अजय देवगन की लाडली

हिंदी सिनेमा जगत के दमदार कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन स्टार किड्स के मामले में सबसे ज्यादा फेमस हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की कोई न कोई फोटो वीडियो सामने आते रहती है, जिसकी वजह वह चर्चा का विषय भी बनती हैं. इस बीच न्यासा देवगन की लेटेस्ट फोटो सामने आ रही है. जिसमें वह एक शख्स के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. आइए जानते हैं आखिर न्यासा के साथ मौजूद यह व्यक्ति कौन हैं.

दरअसल न्यासा देवगन लेटेस्ट फोटो में जिस शख्स के साथ नजर आ रही हैं. वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म मेकर दानिश गांधी हैं. दानिश गांधी ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यासा देवगन की फोटो को शेयर किया है. लंदन के शानदार मौसम का मजा लेते हुए ये दोनों आपको तस्वीर में एक पेड़ के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. न्यासा देवगन ने इस फोटो में कंफर्टेबल टी शर्ट और ट्राउजर के साथ व्हाइट स्नीकर्स को पहन रखा है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. साथ ही न्यासा देवगन की खिलखिलाती हंसी इस फोटो की चमक को और भी बढ़ा रही हैं. तो वहीं दानिश भी ट्राउजर और टी शर्ट में कमाल दिख रहे हैं. IFrame

क्या है न्यासा देवगन और दानिश गांधी का रिश्ता 

जैसे ही दानिश गांधी (Danish Gandhi) ने न्यासा देवगन की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा तेज हो गई. हर कोई यह जानने में जुट गया कि आखिर दानिश और न्यासा का रिश्ता क्या है. लेकिन हम आपको बता दें कि दानिश गांधी न्यासा देवगन के कजन हैं. दरअसल दानिश अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहन नीलम देवगन के लाड़ले हैं और अजय के भांजे हैं. इतना ही नहीं दानिश ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म तान्हा जी में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम भी किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights