10 वर्ष से फरार चल रहे इनामी को किया गिरफ्तार, 2014 में युवती से दुष्कर्म करने का था आरोप
अलीगढ़। टप्पल थाना पुलिस ने 10 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के एक इनामी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पर 2014 में थाना टप्पल क्षेत्र की एक युवती से दुष्कर्म करने का आरोप था। मामले में युवती की मां ने उदयवीर सिंह उर्फ बौना, जगवीर उर्फ गोली निवासी ग्राम पीपली, थाना टप्पल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें एक आरोपी उदयवीर उर्फ बौना को पुलिस ने 10 जुलाई 2014 को जेल भेजा था। जगवीर उर्फ गोली फरार चल रहा था।
जिस पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके लिए टीमें गठित की गई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि आरोपी अपना पैतृक मकान बेचकर पहचान छिपाकर फरीदाबाद में रह रहा था। वह नाई की दुकान पर काम करता था। अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं रख रहा था। मकान के बचे पैसे लेने वह गांव आया था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जामा तलाशी में उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।