आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इरा लंबे समय से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं और अब दोनों ने सगाई कर ली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इरा खान के बॉयफ्रेंड से मंगेतर बने नुपुर शिखरे की खूब चर्चा हो रही है। हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर नुपुर शिखरे का कुछ पुरानी तस्वीरें अचानक वायरल होने लग गईं, जिसमें वह एक दम न्यूड नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों, रणबीर कपूर ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिस पर खूब बवाल हुआ था। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि नुपुर शिखरे ने साल 2019 में न्यूड फोटोशूट करवाया था। इन फोटोज में नुपुर बिना कपड़े के एक खेत में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका पोज भागने वाला था। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नुपुर के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं है।
नुपुर शिखरे ने सोशल मीडिया पर जब अपनी यह तस्वीरें शेयर की थीं तब तहलका मच गया था। अब एक बार फिर लोगों की नजरों में यह फोटोज आ गई हैं। इन तस्वीरों के साथ नुपुर शिखरे ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन दिया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था भागना एक ऐसा अनुशासन है जो मैंने खुद सीखा है और यह आपको भी बहुत कुछ सीखाता है। मेरा मानना है कि अगर आप रोज रनिंग करते हैं तो बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने तीन बड़ी चीजें रनिंग में सीखी हैं, कमिटमेंट, शांति और हमेशा कमिटमेंट में रहना।
कौन हैं नुपुर शिखरे?
नुपुर शिखर बॉलीवुड में फिटनेस एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते हैं। एक समय पर वह इरा खान के पिता आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग मजाक-मजाकर में नुपुर को आमिर खान का गुरु करते हैं। इरा खान और नुपुर शिखरे साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैलेटाइन वीक में नुपुर और इरा ने रोमांटिक अंदाज में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था, जिसके बाद से ही दोनों की रोमांटिक फोटोज अक्सर सामने आती रहती हैं।