अब निजी पेट्रोल पंपों से डीजल लेंगी रोडवेज बसें
तेल कंपनियां रोडवेज को बाजार भाव से भी ज्यादा मूल्य पर डीजल दे रही थीं। ऐसे में आजमगढ़ रीजन के सभी डिपो पर प्रतिदिन हजारों रुपये का बोझ बढ़ गया था। इससे चलते अब मुख्यालय के आदेश पर निजी पेट्रोल पंपों से भी डीजल लिया जा रहा है। इससे रोडवेज को काफी राहत मिली है।सरकार की ओर से कारपोरेट सेक्टरों को थोक में तेल की आपूर्ति की जाती है। इसी के तहत आजमगढ़ रोडवेज स्टेशन पर सभी डिपो को भी सरकार की ओर से डीजल आपूर्ति की जाती है। चुनाव के चलते सरकारी तौर पर मिलने वाले डीजल के रेट में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तौर पर मिलने वाली सप्लाई के तहत डिपो को करीब 92 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पैसे देने हैं, जबकि निजी पेट्रोल पंपों पर 87.58 पैसे के हिसाब से डीजल मिल रहा है। आजमगढ़ रीजन से रोजाना 400 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है। अगर डिपो नए रेट के मुताबिक पैसों की अदायगी करता है तो उसके खजाने पर रोजाना हजारों रुपये अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इससे आने वाले दिनों में डिपो की आर्थिक तौर पर स्थिति कमजोर होगी। इसी कारण डिपो ने निजी पेट्रोल पंप से बसों में डीजल भरवाने का फैसला लिया है।
रोडवेज रीजन की स्थिति
डिपो बसें
बलिया 87
बेल्थरा 39
दोहरीघाट 51
मऊ 47
शाहगंज 30
आजमगढ़ 81
डॉ. आंबेडकर 73
यूक्रेन और रूस में तनाव के चलते यहां कोई समस्या नहीं है। अभी शासन स्तर से कंपनियों की ओर से तेल की आपूर्ति की जा रही है। सरकारी थोक आपूर्ति के रेट में करीब पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। प्रति लीटर पांच रुपये अधिक देने पर डिपो को आर्थिक तौर पर नुकसान होगा। इसलिए निजी पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया जा रहा है। निजी पेट्रोल पंपों पर डीजल भरवाने का फैसला विभागीय हायर अथारिटी के निर्देशानुसार लिया गया है।-गौतम कुमार, डॉ. आंबेडकर डिपो