नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने नियोनेटल रिससिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया
नोएडा, 29th जुलाई 2022: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने नियोनेटल रिससिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया| आयोजन की गेस्ट स्पीकर थीं प्रोफेसर पिंकी देवी फ़ौगीशंगबाम (प्रिंसिपल CON, अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज, नमसाई) और उनके साथ मंच पर उपस्थित थीं प्रोफेसर डॉक्टर उमा भारद्वाज, वाइस चांसलर, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी| प्रोफेसर डॉ प्रसनजीत कुमार, प्रो वाइस चांसलर, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉक्टर मुकेश पाराशर, रजिस्ट्रार नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस वर्कशॉप के आयोजन का एकमात्र लक्ष्य यह था कि स्टूडेंट्स को डिलीवरी रूम में किसी भी इमरजेंसी को हैंडल करने में सक्षम बनाया जा सके। कार्यक्रम की गेस्ट स्पीकर प्रोफेसर पिंकी देवी फ़ौगीशंगबाम ने कहा कि आज के समय को देखते हुए और स्टूडेंट जो की हेल्थ केयर डिलीवरी सिस्टम के फ्यूचर हैं उनकी उत्कृष्ट तरीके से ट्रेनिंग हो सके यह बहुत ज़रूरी है।
आयोजन में आए सभी अतिथियों को और ऑडियंस को संबोधित करते हुए वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर उमा भारद्वाज ने कहा कहां कि “नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्र और छात्राओं को हर तरीके की मुमकिन शिक्षा और सुविधा देने के लिए कार्यरत है। हम चाहते हैं कि हमारे यहां से उच्च लेवल के नर्सिंग प्रोफेशनल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाकर प्राप्त ज्ञान को प्रयोग में ला, डिलीवरी सिस्टम को और मजबूत बनाएं और उन नवजात शिशुओं को जीने का एक अवसर दें जो की उत्कृष्ट हेल्थ केयर सुविधा न मिलने की वजह से अपनी जान गवा बैठते हैं। हम अपने छात्र और छात्राओं को अपने ऑन कैंपस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जिसे हम नोएडा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (NIIMS) के नाम से जानते हैं में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।“
प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार, डीन, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग और प्रोफेसर मंजू राजपूत, वाईस प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की देख-रेख में इस वर्कशॉप का समापन सफल तरीके से हुआ|