व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, परिजनों की तरफ से नहीं दी गई कोई तहरीर

शामली। कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ीश्याम में कब्रिस्तान के निकट बाइक सवार पशु चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवराज (45) की सिर में तमंचा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या की वजह की जांच कर रही है। गांव गढ़ीश्याम निवासी देवराज गंगेरू पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वह अपने परिवार समेत पशु चिकित्सालय परिसर में सरकारी क्वार्टर में रहते थे।
रविवार रात को बाइक से दूध लेने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अपने गांव गढ़ीश्याम जा रहे थे। गढ़ीश्याम से पहले कब्रिस्तान के निकट पहुंचे तो बदमाशों ने रोक लिया। सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी और मौके से भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में देवराज को सीएचसी कांधला ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले कितने लोग थे, वह किस वाहन पर सवार थे और हत्या की वजह क्या रही, इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। कर्मचारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एएसपी संतोष कुमार सिंह और सीओ कैराना श्याम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया रंजिश में गोली मारकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।