भिवानी में नीतीश अग्रवाल ने संभाला पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार, क्राइम कंट्रोल करने के लिए दिए कड़े दिशा निर्देश
भिवानी। जिला गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नीतीश अग्रवाल ने जिला भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार संभाल लिया। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गम्भीरत से कार्य किया जाएगा और अधिक से अधिक आम नागरिकों को साइबर अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया जाएगा । युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए सिरे से सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं और सुरक्षा मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
2017 बैच के आईपीएस हैं नीतिश अग्रवाल
वर्ष 2017 बैच के आईपीएस नीतिश अग्रवाल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले नीतिश अग्रवाल जिला जींद में एएसपी रह चुके हैं, फरीदाबाद में डीसीपी हेड क्वार्टर रहे, एनआईटी व डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के पद पर, जिला महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर, स्टेट क्राइम ब्यूरो में एसपी के पद के बाद डीसीपी क्राइम गुरुग्राम से स्थानांतरण जिला भिवानी के एसपी के पद पर हुआ है। संवाद
पुलिस उपायुक्त झज्जर दीपक सहारन ने संभाला पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम का कार्यभार